भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day) हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायुसेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है। वैसे तो हर साल ही इसे पूरे दमखम के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह और ज्यादा खास माना जा रहा है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि आज फ्लाई पास्ट में कौन-कौन से विमान हिस्सा ले रहे हैं। 84 विमानों में 50 फाइटर जेट शामिल हैं। 24 हेलिकॉप्टर भी उड़ान भरेंगे। 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ 2 विंटेज विमान भी आज फ्लाई पास्ट में शामिल हो रहे हैं।
खास बात
यह पहली बार है जब दिल्ली-एनसीआर से बाहर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. आज एयर फोर्स की नई कॉम्बैट यूनिफार्म भी जारी होगी. फ्लाई-पास्ट पहली बार एयर बेस से बाहर होगा. साथ ही पहली बार आज स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड परेड में नजर आएगा.
- दिल्ली-NCR के बाहर कार्यक्रम
- नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म जारी होगी
- फ्लाई-पास्ट एयर बेस से बाहर
- स्वदेशी हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ की भागीदारी
आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही है। खास बात यह है कि पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ (Chandigarh) की सुप्रसिद्ध सुखना लेक (Sukhna Lake) के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा देखने को मिल रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में शामिल होंगे।