PM Care Fund Trustee: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड का एडवाइजरी बोर्ड गठित किया। जिसमें उद्योगपति रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस और पूर्व उप-लोकसभापति करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में बयान जारी कर फैसले की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के साथ बैठक की थी। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई थी।
यह भी पढ़े- रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम…. भजन के लिए कहती महबूबा मुफ्ती, भाजपा का हिन्दुत्व एजेंडा
फंड कि मदद से हुए कई काम
फंड की मदद से चलाई गई स्कीम्स के बारे में भी जानकारी दी गई। इसमें बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन भी शामिल थी, जिसके तहत 4345 बच्चों की सहायता की गई है। बता दें कि पीएम केयर्स फंड की स्थापना कोविड-19 महामारी की शुरुआत के कुछ दिन बाद की गई थी। इस फंड की शुरुआत महामारी के कारण उत्पन्न हुई किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में मदद मुहैया कराने और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान है। इस फंड में किसी भी शख्स या संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रूप से दान किया जा सकता था। इसमें किए गए डोनेशन पर टैक्स छूट के लिए दावा भी किया जा सकता है। वित्त वर्ष 2020-21 में पीएम केयर्स फंड में करीब 7,032 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
यह भी पढ़े- Meghalaya Politics: बदलता मेघालय का रूख, पार्टी छोड़ने और पकड़ने की सियासत