ईरान में विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे करके और भी उग्र होता जा रहा है। सुरक्षाबलों के बल प्रयोग के कारण अभी तक 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। वही, करीब 220 लोग जख्मी हो गए हैं। सुरक्षाबल के बाहुबल के कारण उर्मिया, पिरानशहर और करमानशाह में तीन लोगों की मौत हुई। जिन में एक महिला भी शामिल है। बता दें ईरान में प्रदर्शन महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत होने के बाद हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता देख ईरान में इंटरनेट बैन कर दिया गया है। साथ ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को भी बैन कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- ब्रिटेन विदेश मंत्री से की एस जयशंकर ने मुलाकात, लेस्टर को लेकर जाताई चिंता
कई देशों में प्रदर्शन
दरअसल, UN समेत कई देशों ने ईरान में हुए सुरक्षाबलों द्वारा प्रदर्शनकारियों की मौत की निंदा हो रही है। न्यूयॉर्क के ह्यूमन राइट्स वॉच (Human Rights Watch) ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो से पता चलता है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को अलग करने के उदेश्य से आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है। कुर्दिस्तान ( Kurdistan ) प्रांत में घातक बलों का इस्तेमाल कर रही है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक
अमिनी की हत्या का विरोध
ईरान में महसा अमिनी की हत्या के विरोध में न्यूयॉर्क सिटी पर प्रदर्शन हो रहा है। UN हाउस के सामने सैकड़ों की संख्या लोग प्रदर्शन कर रहे है। मसीह अलीनेजाद (कार्यकर्ता) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से महसा अमिनी के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट के जरीये कहा कि ईरान के लोग इतने हताश हैं कि उनका गुस्सा सड़कों पर फूट रहा है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ईरानी लोगों को जरूरत है।
यह भी पढ़े- पुतिन की पश्चिमी देशों को चुतावनी, बोले- नाटो देशों से निपटने के लिए जरूरी चीजें मौजूद