UP News: सरकार चाहे किसी भी प्रदेश की क्यों न हो। चुनाव के समय नेता सड़क पर जनता से वोट मांगते नज़र आते है। लेकिन सत्ता में आते ही उसी सड़क को भूल जाते है जिसको बनाने के वादे से, वो सत्ता में आए थे। उत्तर प्रदेश सरकार शायद ऐसे ही एक वादे को भूल गई है। बात दें कि यूपी सड़के दिन-ब-दिन गड्ढे में जा रही है। खासकर मथुरा की बात करें तो सड़को का कई साल से कोई अता-पता नहीं है। तहसील महावन से पचावर को जोड़ने वाला पूरा रास्ता क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। 10 किलोमीटर लंबी रोड पर केवल गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मथुरा और क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश से की। लेकिन आज तक इसका कायाकल्प नहीं हुआ। वही, ग्रामीणों में क्षेत्रीय विधायक को लेकर काफी आक्रोश भी है।
यह भी पढ़े- Cyber Crime: अंबाला में फैला ठगों का खौफ, 5 दिन में 50 हजार लगा चुना
मथुरा में सड़को के लिए संघर्ष
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़कों की बात करते है। वही मथुरा में गड्ढा युक्त सड़कों की कोई कमी नहीं। आखिर कब होगी इस सड़क की मरम्मत कब होगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने बताया हम 3 साल से सड़क के लिए संघर्ष कर रहे है और आगे तब तक करते रहेंगे जब तक सड़क नही बन जाती।
यह भी पढ़े- Chandigarh MMS Leak: छात्राओं ने लिए आंदोलना वापस, हुई 3 लोगों की गिरफ्तारी