बार-बार एक ही जगह होने वाले मुँहासे से है परेशान? जानिए क्या है उनके कारण

मुँहासे त्वचा की आम समस्या है जो किसी भी उम्र के पुरुषों और महिलाओं को ही सकती है। इसके कई वजह हो सकती है। हार्मोन के असंतुलन और तनाव से लेकर त्वचा की सही देखरेख ना करना तक, इसके कराण हो सकते है। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि मुँहासे चेहरे के कौन से भाग में हो रहे है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता इंस्टाग्राम पर अपने नये पोस्ट में बताती है कि हर एक जगह मुँहासे होने का कोई कारण होता है।

ज्यादातर लोगों समझ नहीं पाते की उन्हें एक ही जगह पर लगातर मुँहासे क्यों होते रहें। वह अक्सर इसी बात से परेशान रहते है। ऐसे में समस्या को दूर करने के लिए वजह जाना जरूरी हो जाता है। डॉ गीतिका मित्तल कहती है मुंहासों का मुकाबला करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए इसका इलाज करने के लिए किसी एक्सपर्ट से मिलना हमेशा अच्छा होता है। लेकिन उससे पहले कुछ संकेत को समझना भी जरूरी हैं जो आपके मुंहासों के कारण क्या हो सकता है।

यह भी पढ़े- कील-मुहांसे से है परेशान, जानिये एक्सपर्ट की राय

आइये जानते है जगह के अनुसार मुँहासों के कारण

1. माथा और नाक
* तनाव
* खराब डाइट
* अनियमित नींद या नींद का पूरा न होना
* सही से पाचन न होना
* हाथ साफ़ न होना

यह भी पढ़े- कील-मुहांसे से है परेशान, जानिये एक्सपर्ट की राय

2. हेयरलाइन
* इसकी वजह बालों के उत्पादों का रिएक्शन

3. भौं वाला हिस्सा
* बालों की देखभाल वाले उत्पाद की वजह से
* छोटे या नये आते हुए बाल
* सही डाइट न लेना
* कम पानी पीना
* पित्ताशय की समस्या
* भौं या आंखों का मेकअप

लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw

यहां भी क्लिक करें- फेसबुक

4. कान
* हार्मोनल असंतुलन
* बैक्टीरिया का बढ़ना
* तनाव होना
* ब्यूटी प्रोडक्ट्स और बालों की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट्स के रिएक्शन

यह भी पढ़े- हाइड्रेटेड रहना और पानी ज्यादा क्या है अंतर, जाने क्या कहते है एक्सपर्ट

5. गाल
* तकिया का गंदा होना
* गंदे सेल फोन का टच होना
* गंदा मेकअप ब्रश यूज़ करना

6. जॉलाइन और चिन
* आहार का सही न लेना
* हार्मोन का असंतुलन

यह भी पढ़े- ब्लड शुगर से लेकर दिल की हिफाजत करता है कस्टर्ड एप्पल, जानें जरूरी बातें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *