Ira and Nupur Engagement: इरा और नुपुर के सगाई का वीडियो हुआ वायरल, बोली- हीही मैंने हां कहा

Ira and Nupur Engagement: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपनी पर्सनल लाइफ लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। खासकर अपने बॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को लेकर।

यह भी पढ़े- ‘छेल्लो शो’ को 2023 ऑस्कर के लिए चुना

हाल ही में, सगाई का एक वीडियो इरा खान ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर ड्रॉप किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इरा ने खुद वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है। वीडियो में नुपुर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इरा और नुपुर (Ira Khan Nupur Video) का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw

यहां भी क्लिक करें- फेसबुक

सगाई का ये वीडियो 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, नुपुर ने इरा को एक शो में प्रपोज किया है। नुपुर घुटनों पर बैठकर इरा को प्रपोज करते हैं। जिसके बाद दोनों ‘यस’ (yes) कहते हैं। इरा ने ये खास पल शेयर करते हुए लिखा- ‘पोपाए- उसने हां कहा। इरा- हीही मैंने हां कहा।’ बता दें कि इरा साल 2020 से नुपुर को डेट कर रही हैं. नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद करते हैं।

यह भी पढ़े- Richa Chadha -Ali Fazal Wedding: वेडिंग कार्ड देख, रोमांस का फीवर सबपर सोशल मीडिया पर छाया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *