Latest T20 Ranking: ICC ने बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग निकाली है। इस टी-20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सूर्यकुमार अब टी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। भारत के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही, बाबर अब टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर है। पहले नंबर की बात करें तो मोहम्मद रिजवान इस बार भी बने हुए हैं।
यह भी पढ़े- Pakistan New Jersey: पाकिस्तान की जर्सी हुई लीक, सोशल मीडिया पर कईओं ने ली चुस्की, कई नाराज
टी 20 में बल्लेबाज रैंकिंग
- मोहम्मद रिजवान
- एडन मार्क्ररम
- सूर्यकुमार यादव
- बाबर आजम
- डेविड मलान
- एरोन फिंच
- डेवोन कॉनवे
- पाथुम निसंका
- वसीम मुहम्मद
- रीजा हेंड्रिक्स
यह भी पढ़े- T20 World Cup: कोहली के बारें में मत शुरू करों बकवास, ओपनिंग पर बोले गौतम गंभीर
सूर्यकुमार का अच्छा परफॉरमेंस
बता दें कि आने वाले मैचों में सूर्यकुमार इसी तरह से रन बरसाते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब वो टी-20 में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय रिजवान के पास 825 प्वाइंट हैं तो वहीं सूर्युकुमार उनसे सिर्फ 46 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार की वर्तमान रेटिंग प्वाइंट 780 है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सूर्यकुमार दुनिया के बेस्ट टी-20 बल्लेबाज बन जाएंगे।
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की और 25 गेंद पर 46 रन बनाने में सफल रहे थे। SKY की आतिशी पारी ने उन्हें रैंकिंग में फायदा पहुंचाया औऱ वो नंबर 4 से नंबर 3 पर छलांग लगाने में सफल रहे। वही, दूसरी ओर बाबर का फॉर्म एशिया कप से ही खराब चल रहा है। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी बाबर ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए और 31 रन बनाकर आउट हुए थे। यही कारण रहा कि उनकी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुए हैं। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान लगातार रन बनाते जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए पहले टी-20 में उन्होंने 68 रन की पारी खेलकर अपनी बादशाहत को बरकार रखा है।
यह भी पढ़े- Raju Srivastava Passed Way: 58 की उम्र में राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को कहा अलविदा, फैन्स का बुरा हाल