T20 World Cup: क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज विरात कोहली (Virat Kohli) अच्छे फॉर्म में चल रहे है। एशिया कप में कई बेहतरीन पारियां खेलकर वह लय वापस लौट आए है। आपको बता दें, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग भी की और शानदार शतक भी लगाया। जिसके बाद अब विराट के टी20 वर्ल्ड कप में उनके ओपनिंग करने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इससे अलग राय रखते हैं।
यह भी पढ़े- PIB Fact Check: वोट नहीं दिया तो कटेंगे 350 रुपये, जानिए क्या है सच
गौतम गंभीर कहा-बकवास शुरू मत करों
गौतम गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के ओपनिंग करने को लेकर कहा, विराट, केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग नहीं कर सकते हैं। कोहली के बल्लेबाजी के बारे में यह बकवास शुरू मत करो। मैंने इसे ऑन एयर भी कहा है कि इस बारे में बहस भी नहीं होनी चाहिए। अगर ओपनर्स 10 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो मेरे पास नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव होंगे। वहीं, अगर एक शुरुआती विकेट गिरता है, तो विराट कोहली होंगे।
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक
एशिया कप में विराट का प्रदर्शन
एशिया कप 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने एशिय कप 2022 के 6 मैचों में 276 रन बनाए थे, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 122 रनों की पारी भी शामिल है। कोहली बहुत आतिशी बैटिंग में माहिर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े- Kerala University Case: कुलपति की नियुक्ति पर भड़के केरल के राज्यपाल