ब्रिटेन विदेश मंत्री से की एस जयशंकर ने मुलाकात, लेस्टर को लेकर जाताई चिंता

ब्रिटेन के लेस्टर (Lester) शहर में बीते कुछ दिनों से हिंदू और मुसलमान युवाओं के तनाव पैदा होता जा रहा है।  इस तनाव की शुरुआत 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच से हुई थी। हाल ही में, लेस्टर में हिंदू – मुस्लिम समुदाय के कुछ युवाओं के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में लगभग 50 लोगों को गिरफ़्तार किया है। जिसके बाद भारतीय उच्चायोग ने ब्रितानी अधिकारियों से वहां रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बात की।

यह भी पढ़े- PM Care Fund Trustee: रतन टाटा हुए पीएम केयर्स फंड में शामिल, हुई बैठक

एस जयशंकर और ब्रिटेन विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली की बताचीत

लेस्टर में बढ़ रहे तनाव के कारण भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली से बात की है। भारतीय उच्चायोग ने कहा  कि हम लेस्टर के भारतीय समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा, हिंदू धर्म के परिसरों और प्रतीकों के साथ तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते है। हमने इस मामले को ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष उठाया है। साथ ही,  हमलों में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई करने की मांग भी की है। वही, प्रभावित परिवारों को सुरक्षा मुहैयाकराने को भी कहा है। डॉ जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि ‘मैंने ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी चिंताओं को ब्रितानी विदेश मंत्री के साथ साझा किया है।’

सोशल मीडिया पर अफवाह की जड़

लेस्टर शहर की आबादी में लगभग 37 फ़ीसद लोग दक्षिण एशियाई मूल के हैं। इनमें से ज़्यादातर भारतीय मूल के हैं। इस हिंसा को भड़काने में सोशल मीडिया का बढ़ा हाथ है। हाल ही में 21 साल के एक मुसलमान युवक यूसुफ़ को एक साल की जेल की सज़ा हुई है।  यूसुफ़ सोशल मीडिया से प्रभावित होकर चाकू लेकर एक प्रदर्शन में शामिल हुए।  जिसके बाद अब वो हिरासत में है।

यह भी पढ़े- रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम…. भजन के लिए कहती महबूबा मुफ्ती, भाजपा का हिन्दुत्व एजेंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *