समय के साथ सभी तरह की बीमारी लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है। देखा जाये तो आज कल को भी सुरक्षित नहीं है। डायबिटीज उन्हीं बिमारियों में से एक है। बच्चों से लेकर बड़े सभी लोगों को डायबिटीज की शिकायत रहती है। खासकर बच्चों पर इसका काफ़ी असर देखने को मिल रहा है। बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद पर चर्चा करते हुए डायबिटीज के उपायों पर बात की।
यह भी पढ़े- लंबे और चमकदार बालों के लिए असरदार कुदरती उपाय
बाबा रामदेव ने कहा, बच्चों को डायबिटीज होना ज्यादा नुक़सानदेह इसलिए भी हो जाता है क्योंकि बच्चों के आगे उनकी पूरी जिन्दगी पड़ी होती है। ऐसे में शरीर के दूसरे अंगों में भी परेशानी होती है और खराब होने के भी चन्सेज़ बढ़ जाते है। डायबिटीज पर बात करते हुए बाबा रामदेव ने एलोपैथी के सेवन को जहरीला बताया।
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक
डायबिटीज के उपायें
बात दें कि, डायबिटीज इंसुलिन के बढ़ने से होता है। बाबा रामदेव ने इंसुलिन कम करने के लिए गिलोये और सदाबहार को लेने की सलाह दी। बाबा रामदेव ने दावा किया की आयुर्वेद से वह सभी तरह के डायबिटीज पेशेंट को ठीक कर सकती है। साथ ही, जो ऑर्गन काम कम कर रहे हो उसे भी ठीक कर सकते है।
यह भी पढ़े- सुबह-सुबह इन 6 चीजों से हो सकती है कई भंयकर परेशान, जानें इनके बारें में