Congress Bharat Jodo Yatra: वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह का है कहना भारत जोड़ो यात्रा के लिए किसी ने नही बुलाया

Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर पूरी पार्टी जगह-जगह दिख रही है। लेकिन लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि, पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल होने के लिए कोई न्योता नहीं आया है। नेता कर्ण सिंह ने कहा कि मैं पिछले कुछ वर्षों से पार्टी से अलग हूं  और पार्टी की किसी कमेटी में भी नहीं हूं।

यह भी पढ़े- Raju Srivastava Passed Way: 58 की उम्र में राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को कहा अलविदा, फैन्स का बुरा हाल

न कोई न्योता, न कोई कमेटी

डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि, मुझे भारत जोड़ो के लिए कोई न्योता नहीं आया है।  कई सालों से मैं अलग ही हूं। ना तो किसी कमेटी में हूं और ना ही कोई हमारी राय लेता है। मैं अपना कार्य करता रहता हूं। कांग्रेस के साथ संबंध काफी दूर हो गए है। हालांकि सारी उम्र मैं पार्टी में रहा हूं। लेकिन अब उन्हें मेरी जरूरत नहीं लगती है। मैंने दुनिया में बहुत कुछ देखा है, इसलिए कोई दुख नहीं होता है। कांग्रेस के माध्यम से मुझे बहुत कुछ मिला है। लेकिन एक समय आता है जब लोग समझते हैं कि जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw

यहां भी क्लिक करें- फेसबुक

भारत जोड़ो यात्रा की बात करें तो यह यात्रा 3500 किलोमीटर की है। भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने श्रीपेरंबदूर से शुरू की थी। श्रीपेरंबदूर मेंं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। इसी जगह पर राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़े- Meghalaya Politics: बदलता मेघालय का रूख, पार्टी छोड़ने और पकड़ने की सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *