पश्चिम बंगाल की सियासत में बीजेपी और टीएमसी का नाम हमेशा टक्कराते रहता है। इस बार मालदा में बीजेपी नेता मौसमी दास पर हमला हुआ। जिसके बाद मौसमी दास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन खास बात ये है कि बीजेपी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया है। कहा कि टीएमसी के गुंड़ो ने मालतीपुर में स्थित दास के घर पर हमला किया। मालूम हो कि मौसमी दास भाजपा की ओर से मालदा जिले के महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़े- बजरंंग पूनिया के सिर पर लगी चोट, विश्व कप के फाइनल से आये वापस
टीएमसी का कहना- पुलिस जांच में हमारा विश्वास
बताया जा रहा है कि मौसमी के घर दो अज्ञात लोग घुस आये और चाकू से हमला कर दिया। मौसमी के पति पिंटू मंडल कहा कि इस मामले में टीएमसी के गुंडे शामिल हैं। वही, मालदा से टीएमसी के प्रवक्ता शुवोमोय बसु ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस जांच में हमारा विश्वास है। वे यह पता लगाएंगे कि आखिर इस हमले के पीछे की वजह क्या है, अगर ऐसा हुआ है तो।’
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक
BJP कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप
दरअसल, बंगाल भाजपा के नेता अक्सर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले की शिकायत करते रहते हैं। उनका दावा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद यहां हिंसा हुई, जिसमें कई पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। साथ ही, कई लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़े- कारगिल के बाद आये, मणिपुर में भूकंप के झटके, 4.5 की तीव्रता