बीजेपी पर भड़के ओवैसी, बोले हैदराबाद के बिना भारत अधूरा

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बात का जवाब दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद के बिना भारत अधूरा है। आजादी की जंग में RSS-BJP नहीं थी। लेकिन हम तब भी थे और अब भी हैं। बता दें कि बीते 17 सितंबर को अमित शाह ने तेलंगाना दिवस के मौके पर ओवैसी और राज्य में सत्तारूढ़ केसीआर सरकार पर निशाना साधा था। शाह ने कहा था कि वोट बैंक की राजनीति की वजह से टीआरएस ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाने का साहस नहीं जुटा पाई।

यह भी पढ़े- BREAKING NEWS: भाजपा में हुए कैप्टन अमरिंदर शामिल, पहुंचे दिल्ली

हैदराबाद के बिना भारत अधूरा

भाजपा पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अपने भाषण में कहा कि, “याद रखो हैदराबाद के बगैर भारत अधूरा है और हैदराबाद, भारत के बगैर अधूरा है। ये चीज समझने की जरूरत है। हम कब विरोधी थे। 17 सितंबर क्या मजलिस बोलती है कि नहीं मनाना। अरे बाबा तुम कहां थे. हम जब भी थे, आज हैं और कल भी रहेंगे। आजादी की जंग में RSS नहीं थी, बीजेपी नहीं थी। देश 1947 में आजाद हुआ, उसमें भी नहीं थे।

लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw

यहां भी क्लिक करें- फेसबुक

बता दें कि ये बयान ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि आप बताइए कि क्या आप खुश नहीं है हैदराबाद, भारत का हिस्सा बना।  इसके बाद ओवैसी ने कहा कि इन लोगों को कुछ सुनाई नहीं देता है। जो WhatsApp यूनिवर्सिटी में आता है वही पढ़ देते हैं।

यह भी पढ़े- BREAKING NEWS: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भरेंगे मिस्र की उड़ान

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *