Keshav Maharaj Avtar in Dhoti: देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है। मातारानी की पूजा-अर्चना हो रही है। इस बीच साउथ अफ्रीकी ने भी नवरात्रि के एक शख्स मंदिर जाकर माता के गुण गा रहे है। हम बात कर रहे हैं स्टार ऑलराउंडर केशव महाराज की। केशव हमेशा से ही हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अपने मन में खास आस्था रखते हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ तीन टी-20 और वनडे सीरीज खेलने वाले साउथ अफ्रीकी टीम के मेंबर केशव ने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर पूजा करते दिखे। खास बात ये थी कि वे पूजा करते समय धोती में दिखे। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की। साथ ही, कैप्शन में सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए जय माता दी भी लिखा।
यह भी पढ़े- बजरंंग पूनिया के सिर पर लगी चोट, विश्व कप के फाइनल से आये वापस
विदेशी बने, लेकिन देश से अभी तक रिश्ता
7 फरवरी 1990 को डरबन में जन्में केशव महाराज लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। वही, केशव के पूर्वज भारत के उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से मजदूरी करने दक्षिण अफ्रीका लाए गए थे। उनके परिवार में माता-पिता और एक बहन है, जिनकी शादी श्रीलंका के ही रहने वाले एक व्यक्ति से हुई है। बता दें, केशव महाराज के पिता आत्मानंद भी क्रिकेटर थे। जो साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। हालांकि आत्मानंद को कभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक
टी-20 का 28 अक्टूबर को पहला मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 28 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा। मैच से एक दिन पहले नेट्स पर उतरने से पहले मेन इन ब्लूज का सोमवार को छुट्टी का दिन होने की संभावना है। एयरपोर्ट से स्टेडियम तक रोहित शर्मा की टीम पहुंचते ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़े- Latest T20 Ranking: भारत के बल्लेबाजी का छाया जादू, सूर्यकुमार यादव तीसरें नंबर पर