Haryana News: SGPC द्वारा आज अंबाला मंजी साहब गुरुद्वारे में अरदास करने के बाद हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एसजीपीसी से अलग करने के विरोध में रोष मार्च निकाला। ये रोष मार्च अंबाला मंजी साहिब गुरुद्वारे से शुरू हुआ और अमृतसर के लिए रवाना हो गया। इस मौके पर अंबाला के SGPC के उपप्रधान और हरियाणा के SGPC मेंबरों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही, सरकार पर एसजीपीसी को तोड़ने के आरोप लगाए। कहा कि सरकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तोड़ने की काम कर रही है।
यह भी पढ़े- Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई सोनिया गांधी, अपनी मां के जूतों के फीता बांधते दिखे राहुल
बता दें कि पंजाब के सीख और हरियाणा के सीखों में काफी तनाव की स्थिति बनी रहती है। वही सरकार को लेकर हरियाणा गुरुद्वारों प्रबंध कमेंटी का रोष केवल उन्हें तोड़ को लेकर है। जिससे सीखों को लगता है कि उन्हें कमजोर करने का काम किया जा रहा है। और किसी भी हाल में वो ऐसा होने नहीं देंगे।
यह भी पढ़े- Vande Bharat Train: वंदे भारत जानवर से टकराई , एक्सीडेंट में आगे का हिस्सा ध्वसत