Cricketer Sandeep Lamichhane Arrested: नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को पुलिस ने काठमांडू एयरपोर्ट से 6 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। संदीप पर एक नाबालिग से रेप का आरोप लगा है। इसको लेकर संदीप ने कई सोशल मीडिया पोस्ट किए। जिसमें उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह से बेकसूर हैं। हाल ही में, उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि वे बकसूर हैं और हर तरह की जांच के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। उन्होंने इस प्रोसेस के दौरान अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी मांगी थी।
यह भी पढ़े- बजरंंग पूनिया के सिर पर लगी चोट, विश्व कप के फाइनल से आये वापस
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग से बलात्कार के आरोपी नेपाल की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। संदीप ने इससे पहले इस पूरे मामले को लेकर फेसबुक पर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने उस पोस्ट में लिखा, “मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।”
यह भी पढ़े- IND Vs. SA T20: मैच के दौरान दिखा सांप, कुछ मिनट तक रूक मैच
वहीं, बीबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो संदीप लामिछाने को रविवार को अदालत में पेश किया जा सकता है। नेपाल पुलिस इसकी तैयारी कर रही है। बता दें कि काठमांडू जिला न्यायालय ने बीते 23 अगस्त को संदीप लामिछाने के खिलाफ जांच के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन वे इससे पहले से ही अपने क्रिकेटिंग कमिटमेंट की वजह से देश से बाहर थे। वे अब तक 9 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।
यह भी पढ़े- Latest T20 Ranking: भारत के बल्लेबाजी का छाया जादू, सूर्यकुमार यादव तीसरें नंबर पर