भारत के खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर आ रही है। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल के दौरन सिर पर चोट लग गई है। बता दें यह फाइनल अमेरिका के जॉन माइकल दियाकोमिहालिस के खिलाफ था। मुकाबले के दौरान लगी चोट के बाद बजरंग पूनिया को कठोर टेप में देखा गया। उन्होंने कहा कि टेप के इस्तेमाल के बाद उन्हें अपने मुकाबले पर ध्यान बनाये रखने में परेशानी हुई।
यह भी पढ़े- Latest T20 Ranking: भारत के बल्लेबाजी का छाया जादू, सूर्यकुमार यादव तीसरें नंबर पर
विश्व कप की पहली शुरूआत
बजरंग पूनिया के लिए यह काफी बड़ा मौका था। बेलग्रेड में अपने शुरुआती मुकाबले के पहले ही मिनट में क्यूबा के एलेजांद्रो एनरिक व्लादेस टोबियर के खिलाफ सिर में चोट की वजह से खून निकलने लगा। जिसके बाद डॉक्टर ने उनकी चोट पर कठोर टेप लाग दी। आमतौर पर ऐसी टेप का इस्तेमाल टेनिस और बास्केटबॉल खिलाड़ी की चोट में किया जाता है। बता दें, चोट लगने के बाद पूनिया भारत लौट आये। वही एयरपोर्ट पर उनके चाहने वाले जोरदार स्वागत करने के पहुंचे।
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक
विश्व कप को लेकर निराशा
एक ओर कठोर टेप के इस्तेमाल पर पूनिया ने सिर मे सूजन होने और दर्द की बात कही तो वही फाइनल खेल को लेकर निराशा जताई। भारतीय पहलवान बजरंग ने कहा कि दियाकोमिहालिस से तकनीकी श्रेष्ठता से हारने की उन्हें उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2019 में इस पहलवान से 10-9 से हार गया था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं उसे आसानी से हरा देता, लेकिन मैं कम से कम एक करीबी मुकाबले की उम्मीद कर रहा था। पहले, सिर में चोट और फिर इस टेप के मुद्दे ने असल में मुझे परेशान किया है।
यह भी पढ़े- Pakistan New Jersey: पाकिस्तान की जर्सी हुई लीक, सोशल मीडिया पर कईओं ने ली चुस्की, कई नाराज