ईरान में लगातार हो रही प्रदर्शन में अभी तक 40 लोगो की मौत हो चुकी है। ईरान में हिजाब को लेकर प्रदर्शन चल रह है। ईरान में महसा अमिनी की हत्या के विरोध में ईरान की महिलाएं सड़को पर हिजाब को निकाल कर और बालों को काट कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में हिजाब विरोध की लीडर मानी जा रही हदीस नफाजी को गोली मार दिया गया। बता दें, ईरानी पुलिस हिजाब का विरोध कर रहे सभी लोगों पर सारयाम गोली चला रही है।
यह भी पढ़े- महसा अमिनी के नाम पर प्रदर्शन, ईरान के लोग सड़को पर
हदीस नफाजी की मौत
महसा अमिनी के हिजाब सही से न पहने और अपने थोड़े से बाल दिखाने की वजह से ईरानी सरकार ने जीने नही दिया। और अब महसा अमिनी के बाद हदीस नफाजी को गोलियों से छली कर दिया। बता दें, नफाजी केवल 20 साल की थी। कई दिनों से हदीस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें वह हिजाब का मजबूती से विरोध कर रही थी।
उसने अपने हिजाब को जला दिया था। साथ ही बाल खोलकर प्रदर्शन कर रही थी। बताया जा रहा है कि तेहरान के पास नफाज सिटी में प्रदर्शन करते वक्त वह अचानक पुलिस की नजर में आ गई। इस दौरान नफाजी बिना हिजाब के थी और वह विरोध करते हुए पुलिस के सामने पहुंच गई। फिर रबर बैंड से अपने बालों को सेट करने लगी। इसी दौरान पुलिस ने गोली मारकर नफाजी की निर्मम हत्या कर दी।
लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCWXlcz3ae-IVJaH9aKTb3Pw
यहां भी क्लिक करें- फेसबुक